Advertisment

गुजरात में ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी महिला को खूफिया जानकारी भेजने वाला जासूस गिरफ्तार

Gujarat ATS Action: गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जासूस को पकड़ा है. आरोपी पाकिस्तान आर्मी की एक महिला अधिकारी को भारतीय कोस्ट गार्ड की बोट के बारे में सूचना पहुंचाता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gujarat ATS action
Advertisment

गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जासूस को पकड़ा है. आरोपी पाकिस्तान आर्मी की एक महिला अधिकारी को भारतीय कोस्ट गार्ड की बोट के बारे में सूचना पहुंचाता था. पकड़े गए जासूस की पहचान ओखा के रहने वाले 33 वर्षीय दीपेश गोहिल के रूप में हुई है. वह पिछले तीन साल से ओखा पोर्ट पर डिफेंस बोट्स पर वेल्डिंग, इलेक्ट्रिकल और फर्नीचर का काम कर रहा था. इसी दौरान पाकिस्तान आर्मी की अधिकारी साहिमा ने उसे फेसबुक के जरिए संपर्क किया और व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्त बन गई.

ये है आरोप 

गुजरात एटीएस के एसपी सिद्धार्थ के अनुसार, आरोपी दीपेश ने पैसे के लालच में आ गया. उसने पाकिस्तानी आर्मी की अधिकारी साहिमा को कोस्ट गार्ड की बोट के नाम और नंबर की जानकारी भेजना शुरू कर दिया. दीपेश को इसके बदले हर दिन 200 रुपये मिलते थे. अब तक उसको 42,000 रुपये मिल चुके हैं. वह इन पैसों को अपने दोस्त के अकाउंट में मंगवाकर कैश में निकालता था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके फोन और मैसेज को भी जांचा गया. इसमें पता चला कि वह पाकिस्तान से संचालित एक नंबर के लगातार संपर्क में था. एटीएस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर ली है.     

पाकिस्तानी आर्मी तक पहुंचा रहा था सूचना

एसपी सिद्धार्थ ने आगे बताया कि पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई के एजेंट भारतीय समुद्री सुरक्षा को कमजोर करने के लिए ऐसे लोगों को पैसे का लालच देते हैं. कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी ड्रग्स तस्करी रोकने और युद्ध जैसी स्थिति में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था. यहां पोरबंदर के पंकज कोटिया को इसी तरह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एटीएस लगातार ऐसे मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए एक्शन मोड में है. 

Gujarat Crime Gujarat ATS Ahmedabad News in Hindi ahmedabad Joint operation by Gujarat ATS gujarat crime news Ahmedabad News gujarat Gujarat ATS action
Advertisment
Advertisment
Advertisment