logo-image

Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने आखिरी लिस्ट जारी की, 37 उम्मीदवारों के नाम सामने आए

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को उसने 37 उम्मीदवारों का ऐलान कर आखिरी सूची जारी है.

Updated on: 16 Nov 2022, 08:19 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को उसने 37 उम्मीदवारों का ऐलान कर आखिरी सूची जारी है. 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा के चुनाव में कुल 179 प्रत्याशी घोषित हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस ने तीन सीटें सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दी हैं. वहीं राकांपा को उमरेठ, नरोदा और देवगढ़ बरिया की सीटें दी हैं. कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची में पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के पुत्र महेंद्र सिंह वाघेला का नाम भी शामिल है. 

आखिरी लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. गौरतलब की गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं. पहला फेज एक दिसंबर को होगा, वहीं दूसरा पांच दिसंबर को होगा. इस बार तीन तरफा मुकाबला संभव है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है.