नेहरु के बदले पटेल के पास जम्मू-कश्मीर का मुद्दा होना चाहिए था, मसला बना नहीं रहता: शिवराज

शिवराज ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो भारत एक न होता। नेहरु जी जम्मू-कश्मीर का मुद्दा खुद न रखकर पटेल जी को देते, तो मसला ही नहीं होता।

शिवराज ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो भारत एक न होता। नेहरु जी जम्मू-कश्मीर का मुद्दा खुद न रखकर पटेल जी को देते, तो मसला ही नहीं होता।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
नेहरु के बदले पटेल के पास जम्मू-कश्मीर का मुद्दा होना चाहिए था, मसला बना नहीं रहता: शिवराज

गुजरात में रैली को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में रैली के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्होंने आज तक पूजा की थाली नहीं उठाई हो, वो अब मंदिर जा रहे हैं और बड़े तिलक लगा रहे हैं।

साथ ही शिवराज ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो भारत एक न होता। नेहरु जी जम्मू-कश्मीर का मुद्दा खुद न रखकर पटेल जी को देते, तो मसला ही नहीं होता।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वालसद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश की मुख्यधारा से आदिवासी गायब हैं, तो इसके लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है।

दरअसल विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं, जिसमें एक-दूसरे पर दोषारोपण आक्रामक रूप से किया जा रहा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हाल के अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे में द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन किए थे।

बता दें कि राहुल गांधी गुजरात में मौजूदा बीजेपी सरकार को पटखनी देने पर नजर जमाए हुए हैं। गुजरात में अंतिम बार कांग्रेस की सरकार छबीलदास मेहता के नेतृत्व में 17 फरवरी, 1994 से लेकर 13 मार्च, 1995 तक रही थी।

गुजरात में 14वीं विधानसभा चुनाव दिसंबर 2017 में आयोजित की जाएगी। 13वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को खत्म हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक गुजरात चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

और पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 150 सीट लाना आसान: योगी आदित्यनाथ

HIGHLIGHTS

  • शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो भारत एक न होता
  • राहुल गांधी हाल के अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे में द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन किए थे

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi gujarat shivraj-singh-chauhan Gujarat Assembly Election
      
Advertisment