कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव में बीजेपी को धूल चटाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंचे। राहुल कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बाद भरूच में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
राहुल गांधी दक्षिणी गुजरात के भरूच और सूरत से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे, जहां वे नोटबंदी और जीएसटी से मार झेल रहे व्यापारियों को संबोधित कर सकते हैं।
बता दें कि इस चुनावी सीजन में राहुल गांधी का तीसरा गुजरात दौरा है। मंगलवार तक दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की राहुल गांधी के इस दौरे पर मुलाकात होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Gujarat: Congress Vice President Rahul Gandhi arrives in Vadodara. He will address a public rally in Bharuch later today. pic.twitter.com/ZUWoAj4haN
— ANI (@ANI) November 1, 2017
हालांकि इस दौरे पर राहुल गांधी पाटीदार समुदायों के कई नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों में जबकि दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों में वोटिंग होनी है।
कुल 182 विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
और पढ़ें: जादूगर के जरिए बीजेपी दिखाएगाी राज्य का विकास, 'हाथ' पर खिलेगा 'कमल'
HIGHLIGHTS
- चुनावी सीजन में राहुल गांधी का तीसरा गुजरात दौरा
- राहुल गांधी दक्षिणी गुजरात के भरूच और सूरत से अपने इस दौरे की शुरुआत करेंगे
- कुल 182 विधानसभा सीट पर गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं
Source : News Nation Bureau