/newsnation/media/media_files/2025/10/31/arvind-kejriwal-in-gujarat-2025-10-31-22-13-18.jpg)
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के सुदामड़ा गांव में शुक्रवार को आयोजित किसान महापंचायत में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के पक्ष में जोरदार आवाज उठाई. महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए, जिन्होंने हाल के महीनों में किसानों पर हुई कार्रवाई और गिरफ्तारी के विरोध में नारे लगाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो किसान अपना हक मांग रहे हैं उन्हें जेल में भेजा जा रहा है. किसानों की ऐसी दशा देख सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती रो रही है.
किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, अपराधी नहीं हैं- केजरीवाल
सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 85 किसानों को केवल अपना हक मांगने पर जेल भेज दिया गया, जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती पर किसान रो रहे हैं। जो धरती कभी किसान आंदोलनों का प्रतीक रही, वहां किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.'
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि किसानों पर लाठीचार्ज के आदेश दिए गए और उनके परिवारों को अपमानित किया गया. उन्होंने बताया कि जेल में बंद किसानों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए मंच पर बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें मंच से हटा दिया. उन्होंने कहा, हम उन सभी परिवारों के साथ हैं.आम आदमी पार्टी उनके लिए सबसे बड़े वकील खड़े करेगी और हर किसान को जेल से बाहर निकालेगी.
सरदार पटेल की आत्मा दुखी होगी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज से 150 साल पहले 31 अक्टूबर को सरदार पटेल का जन्म इसी धरती पर हुआ था.
पटेल जी ने खेड़ा और बारदौली जैसे आंदोलनों में किसानों के हक के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. लेकिन अंग्रेजों ने भी किसानों पर लाठी नहीं चलवाई। आज के गुजरात में किसानों पर अत्याचार हो रहा है, यह देखकर उनकी आत्मा दुखी होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनका हक देने के बजाय उन्हें झूठे केसों में फंसा रही है और उनके घरों में पुलिस भेज रही है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/gujarat-farmer-2025-10-31-22-14-01.jpg)
किसानों को हक दिलाने के लिए जेल भी जाऊंगा- केजरीवाल
महापंचायत में भावुक होते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर किसानों को न्याय दिलाने के लिए जेल जाना पड़े तो वे सबसे पहले गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा- जब पुलिस डंडे चलाएगी तो पहले केजरीवाल पर पड़ेगी, बाद में उनके बेटे पर.
बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा मांगा
केजरीवाल ने गुजरात सरकार से मांग की कि बारिश और बेमौसम के कारण बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा, 'पंजाब में जब बाढ़ आई थी, तो एक महीने में किसानों के बैंक खातों में मुआवजा पहुंचा दिया गया. गुजरात सरकार को भी यही करना चाहिए.'
भगवंत मान बोले यहां गड्ढों में सड़क है
सभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी किसानों के समर्थन में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। अगर किसान दुखी है तो देश खुश नहीं रह सकता. मान ने गुजरात की सड़कों और कृषि नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, हम राजकोट से आए, सड़कों में इतने गड्ढे थे कि लगा जैसे गड्ढों में सड़क बनी है. किसान को न फसल का दाम मिल रहा है, न मुआवजा. क्या अब उन्हें किस्मत के भरोसे छोड़ दिया जाएगा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us