गुजरात के आनंद जिले में एक 21 साल के दलित व्यक्ति के गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है।
पुलिस के अनुसार जिन लोगों पर दलित व्यक्ति के साथ मारपीट का आरोप लगा है, वे पटेल समाज से हैं।
पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक जयेश सोलंकी, उसके भतीजे प्रकाश सोलंकी और दलित समाज से आने वाले दो अन्य भडरानिया गांव में स्थित मंदिर से सटे एक घर के पास बैठे हुए थे। तभी एक आरोपी ने उनकी जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
भडरान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, 'आरोपियों ने कहा कि दलितों को गरबा देखने का अधिकार नहीं है। उन्होंने जाति से संबंधित टिप्पणी की और दूसरे लोगों को वहां बुला लिया।'
यह भी पढ़ें: कानपुर में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, लखनऊ में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
आरोप के अनुसार ऊंची जाति के एक व्यक्ति ने इसके बाद जयेश के सिर को एक दीवार से टकरा दिया। इसके बाद जयेश को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने यह साफ किया कि ये घटना पहले से नियोजित नहीं थी।
पिछले साल जुलाई में उना में चार दलितों की पिटाई पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी और राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
यह भी पढ़ें: International Coffee Day: दुनिया के 10 सबसे फेमस कॉफी के प्रकार
Source : News Nation Bureau