/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/break-13.jpg)
हादसे की तस्वीर
गुजरात के त्रिसूलिया घाट से आज (7जून) को बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई. वहां एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग जख्मी हो गए. बताया गया कि ये लोग जिस गाड़ी में सवार थे, उसका ब्रेक फेल हो जाने के चलते गाड़ी पलट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Gujarat: 9 people dead, 5 injured after brakes of the vehicle they were travelling in failed, near Ambaji's Trisulia Ghat, today. pic.twitter.com/IozHvHVsR3
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इसे भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा बढ़ायी गई, जानिए क्या है वजह
जानकारी की मानें तो हादसे की शिकार हुई गाड़ी ट्रैवलर है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये लोग कहां के रहने वाले थे और कहां जा रहे थे. पुलिस मारे गए लोगों की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Source : News Nation Bureau