गुजरात के आनंद जिला के आंकलव गांव में एक वैन और टैंकर की बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही देश के बड़े एक्सप्रेसवे में शुमार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद एक तेज रफ्तार बस पलट गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.