/newsnation/media/media_files/2025/06/13/t7JBwCANZkkABM7WDXXB.jpg)
Gujara Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुलाकात की. दरअसल इस भयावह हादसे के बाद से ही इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर रमेश विश्वास बचे किस तरह. इसको लेकर कई तरह की बातें भी हो रही हैं. वहीं इस बीच रमेश ने आपबीती साझा की. विश्वास ने बताया कि दुर्घटना के समय विमान दो हिस्सों में टूट गया था और वह अपनी सीट समेत विमान के ढांचे से बाहर आ गए. इस कारण वे आग की चपेट में आने से बच सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने जान बचाने के लिए विमान से छलांग नहीं लगाई, बल्कि हादसे के समय जो हुआ, वह पूरी तरह आकस्मिक था.
विश्वास की कहानी उन दुर्लभ उदाहरणों में से एक है, जहां कोई यात्री ऐसे भीषण हादसे में सुरक्षित निकल पाया. उनका जीवित बचना एक चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है और अब वे अस्पताल में इलाजरत हैं, जहां उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
#WATCH | PM Modi visits Civil Hospital in Ahmedabad and meets the lone survivor of the Air India plane crash and other people injured in the accident pic.twitter.com/0OYwh90dNh
— ANI (@ANI) June 13, 2025
बता दें कि एयर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ, उसमें सवार इकलौते बचे शख्स रमेश विश्वास 11-A पर बैठे थे. रमेश विश्वास मूल रूप से भारतीय हैं जबकि ब्रिटिश नागरिक हैं. बताया जा रहा है कि रमेश विश्वास की कंपनी भी है. यानी वह एक कारोबारी हैं. रमेश ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि वह आखिर बचे कैसे. बस विमान जब उड़ा तो उड़ते ही लगा इसमें कुछ गड़बड़ है. रमेश ने बताया कि टेक-ऑफ के बाद ही विमान में कुछ हुआ.
ये किसी चमत्कार से कम नहीं था
उस वक्त लगा जैसे मरने वाला हूं, लेकिन अगले ही पल एक जोरदार धमाका हुआ और वह अपनी सीट समेत बाहर दूर जाकर गिरा था. गिरने के बाद मैं अपनी सीट से उठा और धीरे-धीरे मैं वहां से आगे बढ़ा. मैंने देखा जिस विमान में सफर कर रहा था वह पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो चुका था. रमेश ने कहा - ये किसी चमत्कार से नहीं था.
पीएम मोदी ने किया स्थल का दौरा
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने 20 मिनट तक मोघानी नगर की उस जगह पर गुजारे जहां विमान हादसा हुआ. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एक-एक बात जानने की कोशिश की. वहीं यहां से वह सिविल अस्पताल पहुंचे और वहीं पर उन्होंने घायलों का हाल जाना.
यह भी पढ़ें - Air India Flight Route Changed: ईरान में हालात बिगड़ने पर एयर इंडिया ने उड़ानों का रूट बदला, कई फ्लाइट्स लौटीं वापस