WEF 2026: GIFT सिटी ने बढ़ाई वैश्विक साख, प्रतिनिधिमंडल ने ग्लोबल दिग्गजों से की अहम बातचीत

WEF 2026: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 की वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न वैश्विक कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें कीं.

WEF 2026: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 की वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न वैश्विक कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें कीं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
GIFT City Strengthens Global Ties at WEF 2026 Engages with Industry Leaders

GIFT City

WEF 2026: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक 2026 में हिस्सा लिया. इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने यूरोक्लियर, एगॉन जेंडर, लुलु फाइनेंशियल होल्डिंग्स, मार्श मैकलेनन और HCL-सॉफ्टवेयर सहित कई तरह की ग्लोबल दिग्गज कंपनियों के सीनियर लीडरशिप के साथ बात की. प्रमुख ग्लोबल फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी हब के रूप में GIFT सिटी के लिए ये बैठकें अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अहम है. 

Advertisment

GIFT सिटी के प्रतिनिधिमंडलों ने पहले दिन की उपलब्धि को शेयर किया. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एपीसीओ वर्ल्डवाइड, क्वाकॉम इंक, लॉरेल स्ट्रैटेजीज, एबी-इनबेव और इनवेस्टको के साथ चर्चा की. इस बातचीत का उद्देश्य GIFT सिटी में निवेश के बड़े अवसरों को पैदा करना है. इंडस्ट्री लीडर्स के साथ जुड़कर प्रतिनिधिमंडल का लक्ष्य ग्लोबल कैपिटल फ्लो को सुविधाजनक बनाना है.

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों की भूमिका अहम- संजय कौल

GIFT सिटी के ग्रुप CEO संजय कौल ने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभरना चाहता है, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. वैंश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के महत्व पर जोर देते हुए कौल ने कहा कि दावोस दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों के अधिकारियों और बिजनेस लीडर्स के साथ जुड़ने के लिए प्रमुख मंच के रूप में काम कर रहा है. 

भारत में कैसे अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं- कौल

कौल ने आगे कहा कि हम इसे एक बहुत महत्वपूर्ण मंच के रूप में देखते हैं, जहां दो चीजें हैं. पहली कि हम भारत के वित्तीय सेवा केंद्र के बारे में दुनिया को बताते हैं और दूसरा हम उन्हें ये भी बताते हैं कि भारत में क्या-क्या उपलब्ध है और आप भारत आकर कैसे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Gujarat Gift City WEF Gujarat govt.
Advertisment