Gujarat Govt: राजकोट में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाएगा GIDC, कंपनीज और इन्वेस्टर्स को मिलेंगी इतनी सुविधाएं

Gujarat Govt: मेडिकल डिवाइस पार्क नेशनल हाईवे- 27 से महज नौ किलोमीटर दूर है. मेडिकल डिवाइस पार्क से प्रमुख बंदरगाह आसपास ही हैं. एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी इससे बेस्ट लोकेशन बनाती है.

Gujarat Govt: मेडिकल डिवाइस पार्क नेशनल हाईवे- 27 से महज नौ किलोमीटर दूर है. मेडिकल डिवाइस पार्क से प्रमुख बंदरगाह आसपास ही हैं. एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी इससे बेस्ट लोकेशन बनाती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
CM Bhupendra Patel

CM Bhupendra Patel

Gujarat Govt: चिकित्सा उपकरण निर्माण के क्षेत्र में गुजरात अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. राजकोट जिले के नागलपर में GIDC ने 336 एकड़ क्षेत्र मं एक विशेष मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित करने का ऐलान किया है. ये पार्क विनिर्माण, परीक्षण, उत्पाद विकास, शोध और निर्यात तक पूरी वैल्यू चेन को एकीकृत करने वाला आधुनिक औद्योगिक इकोसिस्टम होगा. 

Advertisment

जल्द उत्पादन शुरू करने में मिलेगी मदद 

अधिकारियों की मानें तो इस पार्क को भारत के तेजी से बढ़ते मेडिकल डिवाइस सेंटर की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है. उद्योगों को यहां पर प्लग एंड प्ले आधारभूत सुविधाएं और सेक्टर विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे निवेशकों और उद्यमियों को जल्द से जल्द उत्पादन शुरू करने में मदद होगी.  

मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए नागलपर ही क्यों

इस परियोजना के लिए नागलपर को रणनीतिक रूप से चुना गया है. यहां से प्रमुख बंदरगाह जैसे- कांडला (198 किमी), मुंद्रा (243 किमी) और पिपावाव (125 किमी) ही दूर है. बंदरगाह पास होने की वजह से एक्सपोर्ट लॉजिस्टिक्स को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही राजकोट एयरपोर्ट की मदद से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से हवाई संपर्क भी बन पाएगा. ये प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे- 27 से महज नौ किलोमीटर दूर है. नेशनल हाईवे की मदद से ये प्रोजेक्ट अहमदाबाद, जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों से जुड़ जाता है. 

उद्योगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

उद्योगों के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क में आधुनिक और उपयोग वाली सुविधाएं विकसित की जाएंगी. प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित जल आपूर्ति प्रणाली की क्षमता 3.5 मिलियन लीटर प्रतिदिन होगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 66 केवी सब-स्टेशन के लिए भी भूमि आरक्षित की गई है. यहां एक कॉमन वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स सेंटर भी प्रस्तावित है, जिससे स्पलाई चेन को मजबूत मिलेगी.

Gujarat govt.
Advertisment