गढडा विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र बोटाद जिले के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रवीण मारू ने जीत दर्ज की थी. 2012 के चुनाव में बीजेपी के आत्माराम परमार ने बाजी मारी थी. 2017 के चुनाव में आत्माराम को हार का सामना करना पड़ा था. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 229529 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 119944 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 109585 है. पिछले विधानसभा चुनाव नें 56.20% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा
सीटों के रिक्त होने के कारण यहां चुनाव हो रहे हैं. यहां मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए दोनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. वहीं बिहार विधानसभा भी तीन चरणों में होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
Source : News Nation Bureau