गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को नई जिम्मेदारी मिली है। आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल होंगी। आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश के ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगी।
ओम प्रकाश कोहली गुजरात के राज्यपाल हैं लेकिन उनको मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आनंदीबेन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कद दिया था। इसके बाद से ही उन्हें नया दायित्व दिए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई थी।
आनंदी बेन 1987 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं और गुजरात सरकार में सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास, आपदा प्रबंधन और वित्त आदि महत्वपूर्ण विभागों में मंत्री का दायित्व निभा चुकी हैं।
और पढ़ें: EC की सिफ़ारिश के बावजूद दिल्ली सरकार पर कोई ख़तरा नहीं
Source : News Nation Bureau