देवभूमि द्वारका में दर्दनाक हादसा, ओखा-बंदरगाह पर क्रेन गिरने से 3 मजदूरों की मौत

Gujarat News: ओखा बंदरगाह पर एक भायानक हादसा हो गया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ये हादसा बंदरगाह पर निर्माण स्थल पर क्रेन गिरने के दौरान हुआ.

Gujarat News: ओखा बंदरगाह पर एक भायानक हादसा हो गया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ये हादसा बंदरगाह पर निर्माण स्थल पर क्रेन गिरने के दौरान हुआ.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dwarka accident

Dwarka accident Photograph: (social)

Gujarat Accident: गुजरात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह पर एक भायानक हादसा हो गया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ये हादसा बंदरगाह पर निर्माण स्थल पर क्रेन गिरने के दौरान हुआ, जिसमें दो मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे मजदूर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisment

जिला कलेक्टर GT पंड्या ने कहा कि ओखा बंदरगाह पर घाट का कंस्ट्रक्शन गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इसी दौरान क्रेन गिर गई, जिससे तीन श्रमिकों की मौत हो गई. ओखा मरीन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि क्रेन से कुचले जाने के बाद दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

पहले भी हो चुका है हादसा

बता दें कि बीते दिनों गुजरात के भावनगर में भी दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली थी. दरअसल सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव के पास खड़े रेत से भरे ट्रक के पीछे एक निजी लग्जरी बस घुस गई और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद अलंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. हादसे के बाद चीख पुकार मची है. हादसे में घायलों का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव से आगे खड़ा ट्रक अचानक लक्ज़री बस से टकरा गया. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.

कई लोगों की गई थी जान

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और 108 एंबुलेंस का काफिला पहुंचा और घायलों को तलाजा अस्पताल भेजा गया है.  अलंग PSO ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि, मंगलवार की सुबह के समय त्रापज गांव के पास बायपास रोड के पास खड़ा ट्रक और बस के टकराने की घटना हुई. इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. तलाजा CHC के सुपरिटेंडेंट एम.बी. साकिया ने टेलीफोन पर बताया कि इस हादसे में छह शव अस्पताल लाए गए हैं और 7 से 8 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि सोमनाथ नेशनल हाईवे पर चार लेन का निर्माण किया गया है और प्रत्येक गांव के पास बायपास रास्ते बनाए गए हैं.

Gujarat News in hindi state News in Hindi
Advertisment