डॉक्टर ने बंद किया क्लीनिक, कार चोरी के लिए बनाया गिरोह, अब तक 140 से अधिक शिकायतें दर्ज

वडोदारा क्राइम ब्रांच ने कार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. तीन कार चार पकड़े गए हैं, इसमें एक डॉक्टर भी शामिल है. 

वडोदारा क्राइम ब्रांच ने कार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. तीन कार चार पकड़े गए हैं, इसमें एक डॉक्टर भी शामिल है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
arrest in vadodara

arrest in vadodara (social media)

वडोदरा क्राइम ब्रांच के सामने एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने तीन कार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन तीन कार चोरों में एक डॉक्टर का नाम भी सामने आया है. अब तक इन तीनों के खिलाफ 140 से अधिक शिकायत दर्ज हुई हैं. वडोदरा में दो पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार, तीनों गुनहगार वॉन्टेड लिस्ट में थे. इनको पुलिस ने पकड़ लिया है. इन्हें कार चोरी के मामले में वडोदरा क्राइम बांच ने दबोचा है. वड़ोदरा के कारेली बाग और रावपुरा पुलिस स्टेशन में कार चोरी की तीन शिकायतें दर्ज की गई थीं. 

वडोदरा क्राइम ब्रांच जांच कर रही

Advertisment

वडोदरा क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. इस केस में यह जानकारी सामने आई थी कि एक शख्स इको कार लेकर वडोदरा आया और उसकी इको कार किसी ने चुरा ली. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को पकड़ा है. उसने अपना नाम हरेश मानिया बताया. उसके दो साथी वडोदरा आए थे. ऐसी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अरविन्द मानिया और ताहेर अनवर हुसैन को पकड़ लिया. 

स्पेयर पार्ट्स को अलग-अलग बेचे जाते थे

हरेश और अरविन्द दोनों सगे भाई हैं. वह गाड़िया चुराकर राजकोट भेजते थे. यहां पर गाड़ियों के सभी स्पेयर पार्ट्स अलग कर दिए जाते थे. यहां पर स्पेयर पार्ट्स को अलग-अलग बेचे जाते थे. इन तीनों के खिलाफ करीब 140 से ज्यादा कारों के चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई हैं. 

मेडिकल प्रेक्टिस भी किया करते थे 

हरेश के पास BEMS की डिग्री मौजूद है. वह मेडिकल प्रेक्टिस भी किया करता था. लेकिन कार चोरी की ऐसी लत लगी की, उसने अपने क्लिनिक को ताला मार दिया. इसके बाद इस काम में फुलटाइम उतर गया. फिलहाल पुलिस ने तीनों के पास से एक इको कार, एक ब्रीजा कार को जब्त किया है. तीनों को रिमांड में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है. 

newsnation Newsnationlatestnews Gujrat Crime News gujrat crime
Advertisment