/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/11/bjp-bihar-second-phase-candidate-87.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
डांग विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र डांग जिले के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मंगलभाई गावित ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2012 के चुनाव में भी मंगलभाई ने बाजी मारी थी. उन्होंने 2 बार से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 153595 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 77137 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 76458 है.
वोटों की गिनती 10 नवंबर को
कांग्रेस के विधायक मंगल गावित ने कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के कारण रिक्त हुई सीट पर चुनाव कराना पड़ रहा है. कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर दोनों पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं. भाजपा ने अपनी जीत का दावा भी कर दिया है. मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए दोनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. वहीं बिहार विधानसभा भी तीन चरणों में होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us