गुजरात में नहीं पहुंचेगा चक्रवात, कमजोर पड़ा ओखी तूफान

सूरत की तरफ बढ़ने के साथ तूफ़ान कमजोर पड़ गया है और इसके गुजरात के समुद्री तट से टकराने की संभावना कम है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुजरात में नहीं पहुंचेगा चक्रवात, कमजोर पड़ा ओखी तूफान

ओखी तूफान (IANS)

चक्रवात ओखी के तमिलनाडु और केरल में तबाही मचाने के बाद गुजरात ओखी से उपजने वाली बुरी स्थिति के लिए तैयार था। सूरत की तरफ बढ़ने के साथ तूफ़ान कमजोर पड़ गया है और इसके गुजरात के समुद्री तट से टकराने की संभावना कम है

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की मध्यरात्रि ओखी तूफ़ान कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है ऐसी संभावना है कि तट तक पहुंचते हुए तूफ़ान कमजोर पड़ जाये

मौसम विभाग के मुताबिक, 'पिछले 6 घंटों में पूर्वी मध्य अरब सागर से उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए चक्रवात तूफ़ान में 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की कमी आई है।'

हालांकि, तूफ़ान की गति कम हो गई है लेकिन मौसम विभाग ने खतरे की चेतावनी को वापिस नहीं लिया है समुद्र में अभी भी तेज हवाएं और लहरें उठ रही है मौसम विभाग ने बारिश का अंदेशा जताया है

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और अगले 18 घंटों तक आसपास के इलाकों में तेज हवाएं और लहरें उठने के कारण समुद्र अशांत रहेगा।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017: जिग्नेश मेवानी के काफिले पर हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

गौरतलब है कि ओखी तूफ़ान के चलते कई चुनवाई रैलियां रद्द कर दी गई है प्रसाशनिक अधिकारियों ने सूरत में बुधवार तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है।

तटरक्षकों ने सोमवार शाम समुद्र में मछली पकड़ने के लिए निकलीं गई 13,000 नौकाओं को वापस बुला लिया था।

और पढ़ें: अयोध्या विवाद के 25 साल, विकास के मोर्चे पर पिछड़ी 'राम' की नगरी

Source : News Nation Bureau

gujarat cyclone ockhi surat
      
Advertisment