गुजरात: कोरोना के चलते अहमदाबाद में फिर लगा कर्फ्यू, ये रहेगी टाइमिंग

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस पर गुजरात सरकार ने गुरुवार रात से अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दी है. ये कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस पर गुजरात सरकार ने गुरुवार रात से अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दी है. ये कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
curfew

कोरोना के चलते अहमदाबाद में फिर लगा कर्फ्यू( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस पर गुजरात सरकार ने गुरुवार रात से अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दी है. ये कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुले रहेंगी. साथ ही विजय रूपाणी की सरकार ने अहमदाबाद के लिए 20 अतिरिक्त एंबुलेंस, 300 डॉक्टर और 300 मेडिकल छात्रों को आवंटित किया है. इसके अलावा ही केंद्र सरकार ने हाई लेवल टीमों को गुजरात रवाना किया है.

गुजरात में कोविड-19 के 1,281 नए मामले; 1,274 मरीज ठीक हुए

Advertisment

गुजरात में कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई. वहीं, राज्य में 1274 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई.

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 1274 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,75,362 तक पहुंच गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी है और यह 91.50 प्रतिशत हो गई है. राज्य सरकार ने कहा कि मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए प्रतिदिन जांचों की संख्या में वृद्धि की जा रही है.

राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,78,249 हो गई है. विभाग ने बताया कि गुजरात में फिलहाल 12,457 मरीजों का इलाज चल रहा है. सूरत में संक्रमण के सर्वाधिक 224 जबकि अहमदाबाद में 220 , राजकोट में 161, वडोदरा में 142 नए मामले सामने आए. वहीं अहमदाबाद में संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि सूरत में दो और पाटन में एक संक्रमित की मौत हुई.

Source : News Nation Bureau

Corona Infected gujarat corona-virus covid-19 night Curfew in ahmedabad
Advertisment