गुजरात में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, 10 की मौत

कोरोना वायरस गुजरात में लगातार पैर पसारता जा रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 105 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 10 हो गई है. राज्य में शनिवार को कम से कम 10 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस गुजरात में लगातार पैर पसारता जा रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 105 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 10 हो गई है. राज्य में शनिवार को कम से कम 10 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
corona virus2

गुजरात में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, 10 की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस गुजरात में लगातार पैर पसारता जा रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 105 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 10 हो गई है. राज्य में शनिवार को कम से कम 10 नए मामले सामने आए हैं और अहमदाबाद में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही यहां मरने वालों की संख्या भी दोहरे अंक तक जा पहुंची है. गुजरात के स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने शनिवार को कहा, अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त 67 वर्षीय महिला ने खतरनाक वायरस के कारण दम तोड़ दिया है. उन्हें 28 मार्च को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अपने पति के द्वारा वायरस से संक्रमित हुई थी, जिन्होंने इंदौर की यात्रा की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अमेरिका, इटली और स्पेन में लगे लाशों के ढेर, जानें किस देश में अब तक कितनों की जान गई

रवि ने कहा, शनिवार को कोरोनावायरस के कुल 10 नए पॉजिटिव मामले 10 से 69 वर्ष की आयु के बीच पाए गए हैं. इसमें पांच पुरुष और पांच महिला रोगी शामिल हैं. इनमें से एक ने मुंबई की यात्रा की थी. रवि ने कहा, कल शाम से पांच रोगियों को छुट्टी दे दी गई है. एसएसजी अस्पताल वडोदरा से एक महिला (27) और एक बुजुर्ग महिला (80), एक पुरुष (50), एक महिला (23) को गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) अस्पताल गांधीनगर से छुट्टी दे दी गई है . अब तक 14 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 81 भर्ती रोगियों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनमें से कोई भी वेंटिलेटर पर नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम गांधीनगर से कोरोना के एक पॉजिटिव मरीज को छुट्टी दे दी गई. राज्य में सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद में हैं, जहां कुल 43 (पांच मौत, पांच ठीक) लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गांधीनगर में 13 (चार ठीक), सूरत में 12 (एक मौत, तीन ठीक), राजकोट में 10 (एक ठीक) मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : ख़त्म हो सकता है लॉकडाउन, ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे

रवि ने कहा, कुल 105 मामलों में से 33 लोगों का विदेश यात्रा का इतिहास था. 10 लोगों ने अंतरराज्यीय यात्रा की थी जबकि 62 लोग स्थानीय रूप से संक्रमित हुए हैं. रवि ने बताया कि पिछले दो दिनों से अहमदाबाद में सक्रिय निगरानी के लिए विस्तृत सर्वेक्षण के साथ डोर टू डोर सर्वेक्षण किया गया है.

उन्होंने कहा, हम जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करते हैं.

Source : IANS

covid-19 corona-virus gujarat Corona Infection patient
      
Advertisment