कांग्रेस के गुजरात मामलों के प्रभारी अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
करीब दो दशकों से गुजरात पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मात देने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के गुजरात मामलों के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं केरगी।
दरअसल गुटबाजी को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला किया है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला के बीच होड़ है। जिसे कांग्रेस ने खत्म करने की कोशिश की है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने कहा, 'मैं वाघेला और सोलंकी को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। वे पार्टी के मंच पर अपने विचार रख सकते हैं लेकिन जब उन्हें कांग्रेस के लिए लड़ना है तो हमेशा एकजुट रहना होगा।'
#Congress won't project any CM candidate in #Guajarat in run up to assembly polls due later this year: party's state in- charge #AshokGehlot
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2017
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी।'
और पढ़ें: अभिनेत्री दिव्या स्पंदना बनीं कांग्रेस सोशल मीडिया विंग की अध्यक्ष
उन्होंने कहा, 'हम पिछले 22 साल से राज्य में सत्ता से बाहर हैं। मीडिया में अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया जाएगा। पहले हम मिलकर सत्ता फिर से हासिल करें उसके बाद आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।'
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau