शेफाली जरीवाला के निधन पर सपा विधायक ने जताया अफसोस, पोस्ट-कोविड एसओपी की उठाई मांग
भारत के टॉप शहरों में पहली तिमाही में ऑफिस लीजिंग स्पेस में टेक सेक्टर का योगदान 31 प्रतिशत रहा : रिपोर्ट
भारत में 88 प्रतिशत मैन्युफैक्चरर्स अपने ऑपरेशंस का विस्तार करने की बना रहे योजना: रिपोर्ट
बिहार चुनाव : चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया
Breaking News: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई झमाझम बारिश
विशाल भारत की प्रतिभाओं में राष्ट्रीय विकास के लिए छिपी हुई है क्रिएटिव एनर्जी : श्रीधर वेम्बू
यूएस ओपन बैडमिंटन: तन्वी शर्मा,आयुष शेट्टी का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह पक्की
ZIM vs RSA: WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका का जिम्बाब्वे में हुआ बुरा हाल, सिर्फ 55 रन पर गंवा दिए इतने विकेट
Shefali Jariwala Funeral: शेफाली जरीवाला का इस जगह किया जाएगा अंतिम संस्कार, जानिए पूरी डिटेल्स

GujaratElections: कांग्रेस की पहली सूची में 43 उम्मीदवार, ये नाम शामिल

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिसमें अमीबेन याज्ञनिक, हितेशभाई वोरा, भारत सोलंकी और अर्जुन मोढ़वाडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. भारत सोलंकी को गांधीधाम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिसमें अमीबेन याज्ञनिक, हितेशभाई वोरा, भारत सोलंकी और अर्जुन मोढ़वाडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. भारत सोलंकी को गांधीधाम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Congress to hold meeting of MLAs in Chandigarh

Congress party announces the first list of 43 candidates for Gujarat( Photo Credit : File)

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिसमें अमीबेन याज्ञनिक, हितेशभाई वोरा, भारत सोलंकी और अर्जुन मोढ़वाडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. भारत सोलंकी को गांधीधाम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि अर्जुन मोढ़वाडिया पोरबंदर से मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस पार्टी के जिन 43 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें 15 सीटें रिजर्व हैं.

Advertisment

लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों में अंजर से रमेशभाई एस डांगर, राजकोट रूरल से सुरेश भाई केशरनभाई, दीसा से संजय भाईगोवा भाई राबरी, खेरालु से मुकेशभाई एम देसाई, कड़ी से परमार प्रवीण भाई गनपत भाई, महुवा से कनुभाई केसरिया, नडियाड से ध्रुवल साधुभाई पटेल, मोरवाहदाफ से स्नेहलता बेन गोविंद भाई, फतेपुरा से रघु दीताभाई मचार, झालोद से मितेश कुमार गारासिया, लिम्खेडा से रमेश कुमार, कुटियाना से नाथ भाई भूरा भाई, महुवा एससी से हेमांगिनी दीपक कुमार, डंग से मुकेश भाई चंदरभाई पटेल, जलालपोर से रंजीत भाई पांचाल को मैदान में उतारा है. 

इसके अलावा पार्टी ने पर्डी से जयश्री पटेल, कर्पादा से वसंतभाई बरजुभाई पटेल, मनावदर से अरविंद भाई लड़ानी, वाराचा रोड से प्रफुल्ल भाई छगन भाई, कतरगाम से कल्पेश हरजीवन भाई, सूरत वेस्ट से संजय रमेशचंद्र पटवा, बरदोली से पन्नाबेन अनिल भाई पटेल, सयाजीगंज से अमी रावत, अकोटा से रुत्विक जोशी, रौपुरा से संजय पटेल, मंजालपुर से तवशिन सिंह, ओल्पड से दर्शन कुमार नायक, कमरेज से नीलेश कुमार मनसुख भाई, हिमतनगरसे कमलेश कुमार जयंतीभाई पटेल, इदर से रामा भाई विरचंदभाई सोलंकी, गांधीनगर साउथ से डॉ. हिमांशु वी पटेल, इलिसब्रिज से भिक्खु दवे, अमराईवाड़ी से धर्मेंद्र शांतिलाल पटेल, दासकरोई से उमेदी भुधाजी जाला, उमबेरगांव से नरेश भाई वल्वी जसदान से भोलाभाई गोहिल और जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्र सिंह जड़ेजा को उम्मीदवार बनाया है.

देखें-कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम

publive-image

publive-image

बता दें कि गुजरात में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. इस बार दो चरणों में मतदान संपन्न होगा. वहीं नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. 

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की सूची
  • अर्जुन मोढ़वाडिया, भारत सोलंकी जैसे दिग्गजों के नाम
  • 8 दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीजे

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 कांग्रेस Gujarat elections 2022 Gujarat election
      
Advertisment