गुजरात में सूरत के रंदर में एक विवाह में डांस को लेकर हुई बहस के बाद 19 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. सूरत शहर के रंदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विजय बोरकर और उसके भाई रवि (24) पर सोमवार रात में एक मित्र की बहन के विवाह में चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘विजय को सीने में जबकि रवि के पैर में वार किया गया, आरोपियों ने डांस करने पर आपत्ति जतायी थी.’’ उन्होंने बताया कि दोनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां विजय की मौत हो गई और उसके भाई का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि चार फरार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 302 और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है.
Source : Bhasha