logo-image

सूरत में सीएम केजरीवाल का रोड शो, बोले- गुजरात के लोगों ने कमाल कर दिया

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात निकाय चुनाव में जबदस्त प्रदर्शन किया है. सूरत निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में AAP की शानदार जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सूरत में रोड शो किया.

Updated on: 26 Feb 2021, 11:36 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात निकाय चुनाव में जबदस्त प्रदर्शन किया है. सूरत निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में AAP की शानदार जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुजरात के सूरत में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने कमाल कर दिया और सूरत के लोगों ने और बड़ा कमाल कर दिया. मैं आपका धन्यवाद करने आया हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपने आम आदमी पार्टी के जिन लोगों को चुना है. वो पूरी ज़िम्मेदारी से आपका विश्वास पूरा करेंगे.

आपको बता दें कि सूरत नगर निगम चुनाव ( Surat Municipal Corporation election) में भाजपा ने 93 सीटों पर अपनी जीत हासिल कर ली है तो वहीं 'आप' ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं गुजरात की राजनीति में AIIAM का आगमन भी हो गया है. अहमदाबाद के जमालपुर ओर मक्तामपुरा वोर्ड में पूरी पैनल AIMIM ने जीत ली है.

इस पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद दिया था. केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि नई राजनीति के लिए गुजरात वासियों को दिल से बधाई. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर कहा था कि अब आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में जो पंचायत और नगर निकाय के चुनावों में भी हिस्सा लेगी. आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि आज गुजरात के नगर निगम चुनावों के नतीजे आ रहे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी ने पहली बार हिस्सा लेते हुए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया है. पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है. डायमंड और टेक्सटाइल्स शहर सूरत में आम आदमी पार्टी ने अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने कहा कि सूरत की जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. जामनगर के 64 सीटों में बीजेपी ने 50 पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस ने 11 और बीएसपी को 3 सीटें मिली हैं. भावनगर की 52 सीटों में से बीजेपी को 44 सीट पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को 8 सीटों से संतुष्ट करना पड़ा है.