गुजरात के स्कूल में कक्षा 3 की लड़की को पड़ा 'कार्डियक अरेस्ट', कुर्सी पर बैठे-बैठे हुई बेहोश

पुलिस का कहना है कि मौत के असल कारणों को जानने के लिए जांच की जा रही है. लड़की की मौत कार्डियक अरेस्ट में हो गई. 

पुलिस का कहना है कि मौत के असल कारणों को जानने के लिए जांच की जा रही है. लड़की की मौत कार्डियक अरेस्ट में हो गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
death from cardiac arrest

cardiac arrest (social media)

गुजरात में शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के स्कूल में कक्षा 3 की लड़की का कार्डियक अरेस्ट पड़ने से उसकी मौत हो गई. गार्गी रणपारा नाम की लड़की को थलतेज इलाके के जेबर स्कूल चिल्ड्रन में बेहोश अवस्था में पाया गया. वह कक्षा 3 में पढ़ती है. कार्डियक अरेस्ट में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसकी मौत के पीछे का सही कारण जाने के लिए जांच शुरू कर दी है. स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा का कहना है “लड़की सुबह अपनी कक्षा की ओर जाते समय लॉबी में एक कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गई.”

Advertisment

शिक्षकों और अन्य छात्रों की मौजूदगी में बेहोश होते देखा गया

इस सप्ताह की शुरुआत में इस तरह की घटना में बेंगलुरु से 160 किमी दूर स्थित चामराजनगर का एक आठ वर्षीय छात्र गिर गया. कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई.  स्कूल प्रबंधन की ओर से साझा एक सीसीटीवी वीडियो में गार्गी रणपारा को लॉबी में चलते और अपनी कक्षा की ओर जाते हुए देखा गया. रास्ते में उसे बेचौनी होने लगी. इसके बाद वह लॉबी में रखी एक कुर्सी पर बैठ जाती है. बाद में उसे शिक्षकों और अन्य छात्रों की मौजूदगी में बेहोश होते देखा गया. वह कुर्सी से फिसलकर जमीन पर गिर गई. 

"गार्गी सुबह जब स्कूल पहुंची तो वह सामन्य थी. जब वह पहली मंजिल से अपनी कक्षा  की ओर निकल रही थी, तो वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठ गई. तभी अचानक वह बेहोश हो गई. उसे सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान उसकी सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की गई. एम्बुलेंस को बुलाया गया.

newsnation cardiac arrest cardiac arrest causes Newsnationlatestnews Cardiac arrest suspected
      
Advertisment