Chief Election Commissioner Rajiv Kumar (Photo Credit: ANI)
New Delhi:
गुजरात में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात में मौजूदा मतदाताओं की संख्या और पोलिंग बूथों की संख्या से लेकर तमाम जानकारियां साझा की हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी पुल हादसे का शिकार हुए लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले.
मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार,दिल्ली pic.twitter.com/oquTyVOIHZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
गुजरात चुनावों के लिए मतदान दिसंबर 1 और 5 को होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार pic.twitter.com/HL7WoKu6cE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आदमी पार्टी समेत सभी दलों ने जोरो शोरों से चुनाव ती तैयारी शुरू कर दी हैं. मुख्य मुकाबला इन तीनों दलों के बीच ही माना जा रहा है. तीनों ही दलों के लिए गुजरात चुनाव काफी अहम हैं. क्योंकि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गृह राज्य है. ऐसे में बीजेपी के लिए यहां सत्ता पर काबिज रहना प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली और पंजाब में जीत के बाद विजयी रथ पर सवार आम आदमी पार्टी गुजरात को अपने नए ठिकाने के रूप में देख रही है. कांग्रेस क्योंकि लंबे समय से सत्ता से बाहर है तो उसके लिए सत्ता में वापसी करना बड़ी चुनौती है. क्योंकि कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में नया अध्यक्ष मिला है तो ऐसे में जीत और हार का सेहरा उन्हीं के सिर बंधना है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.