Bomb Threat: अहमदाबाद के सरदार पटेल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

Bomb Threat: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक चिट्ठी मिली, जिसमें बम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.

Bomb Threat: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक चिट्ठी मिली, जिसमें बम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ahmedabad Airport

अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी Photograph: (Social Media)

Ahmedabad Airport Bomb Threat: अहमदाबाद के सरदार पटेल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच शुरू कर दी है. अहमदाबाद अपराध शाखा के जेसीपी शरद सिंघल ने सोमवार को बताया कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखा गया पत्र मिला है, जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई है. बता दें कि हाल के दिनों में ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट और पत्रों के जरिए ऐसी धमकियां देने के मामलों में इजाफा हुआ है. लेकिन अब तक की सभी धमकियां सिर्फ अफवाह साबित हुई हैं.

दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को मिल चुकी है धमकी

Advertisment

बता दें कि पिछले साल दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि जांच में स्कूलों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था और ये धमकियां सिर्फ अफवाह साबित हुई थीं. दिल्ली-एनसीआर में फर्जी धमकी की आखिरी घटना 7 फरवरी को सामने आई. जब दिल्ली-एनसीआर के एक प्रमुख कॉलेज और दो स्कूलों को शुक्रवार को ईमेल पर बम की धमकी देने की जानकारी सामने आई. धमकी मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया.

जिसमें बम और डॉग स्क्वाड को लगाया गया लेकिन तलाश के दौरान स्कूल परिसर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. दिल्ली पुलिस ने दोनों परिसरों की गहन तलाशी की उसके बाद पुलिस ने बम की इन धमकियों को अफवाह करार दिया. ऐसा ही धमकी भरा एक ईमेल नोएडा के शिव नादर स्कूल को भी मिला था. जिसमें स्कूल परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी, लेकिन जांच के बाद पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने भी शिव नादर स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को अफवाह बताया  था.

अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में भी की गई जांच

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा था कि, "सेंट स्टीफंस कॉलेज में, डॉग स्क्वाड और कॉलेज सुरक्षा के साथ हर ब्लॉक के साथ-साथ सभी खुले स्थानों की जांच की. लेकिन स्कूल परिसरों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कॉलेज परिसर अब अधिकारियों को सौंप दिया गया है." पुलिस के बयान के मुताबिक, पुलिस ने अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर की भी तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बता दें कि 2024 के आखिरी महीनों के दौरान कई बार देश की एयरलाइंस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन ये धमकियां भी अफवाह सिद्ध हुई हैं.

gujarat-news Bomb Threat Ahmedabad airport Gujarat News in hindi Airport Bomb Threat state news
Advertisment