/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/10/bjp-announces-the-list-of-its-candidates-for-gujarat-assembly-polls-23.jpg)
BJP announces the list of its candidates for Gujarat Assembly Polls( Photo Credit : Twitter/ANI)
Gujarat Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटतोलिया विधानसभा सीट (Ghatlodiya Constituency Seat) से मैदान में उतारा है, तो जामनगर उत्तर की सीट पर क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने हार्दिक पटेल को विरामगाम विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में उम्मीदवारों की घोषणा की.
Delhi | BJP announces the list of its candidates for #GujaratAssemblyPolls , CM Bhupendra Patel to contest the elections from Ghatlodiya constituency. pic.twitter.com/j2V67IAaBc
— ANI (@ANI) November 10, 2022
बीजेपी ने रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी को जामनगर उत्तर की सीट से मैदान में उतारा है.
Cricketer Ravindrasinh Jadeja's wife Rivaba Jadeja to contest from Jamnagar North constituency.#GujaratAssemblyPollspic.twitter.com/mbZGPgXJP8
— ANI (@ANI) November 10, 2022
हार्दिक पटेल को विरामगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
#GujaratAssemblyPolls | Hardik Patel to contest elections from Viramgam constituency.
(File Pic) pic.twitter.com/B5xezA3eS9
— ANI (@ANI) November 10, 2022
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों (160 Candidates of BJP) के नामों की घोषणा की. बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं. जिनपर 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. चुनाव परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
- रविंद्र जाडेजा की पत्नी को मिला टिकट
- हार्दिक पटेल को भी मिला बीजेपी का टिकट
Source : News Nation Bureau