अमित शाह (फोटो- एएनआई)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी के लोग नौकरी के लिए गुजरात आते हैं।
एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साथ ही कहा कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तो उसने नर्मदा प्रोजेक्ट को कई सालों तक रोक दिया था और यहां तक कि बांध के लिए गेट भी मुहैया कराने में नाकाम रही।
शाह के मुताबिक हालांक नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनन के 14 दिनों के भीतर गेट को मंजूरी दे दी गई। शाह ने साथ ही बुलेट ट्रेन का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के भीतर गुजरात को बुलेट ट्रेन और रो-रो फेरी की सौगात मिली।
People from Uttar Pradesh's Amethi come to #Gujarat for jobs: BJP National President Amit Shah pic.twitter.com/tviNyhB3EQ
— ANI (@ANI) November 26, 2017
इससे पहले दिन में अमित शाह ने देवानपुर के एक बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 'मन की बात चाय के साथ' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को बीजेपी ने गुजरात के 182 विधान सभा सीटों के 50 हजार से ज्यादा बुथों बूथों पर आयोजित किया था।
यह भी पढ़ें: चुनावी माहौल में देखें अहमदाबाद से ग्राउंड रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau