गुजरात में बड़ा बुलडोजर एक्शन, 335 निर्माण ध्वस्त, अवैध कब्जा हटाया

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. इस एक्शन में 1,00,642 स्क्वायर मीटर जमीन को  खाली कराया गया है. 

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. इस एक्शन में 1,00,642 स्क्वायर मीटर जमीन को  खाली कराया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bulldozer in gujarat

bulldozer in gujarat (social media)

गुजरात के द्वारका में सरकार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरीटाइम बोर्ड के आधीन आने वाले 1,00,642 स्क्वायर मीटर जमीन को खाली कराया है. राज्य सरकार की ओर से किए इस महाएक्शन में 335 निर्माण को उखाड़ फेंका है. द्वारका में जारी बुलडोजर एक्शन का एक आंकड़ा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. हर्ष संघवी ने एक्स पर​ लिखा कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में बेट द्वारका में बड़े स्तर पर अवैध कब्जों को हटाया गया है. अवैध कब्जो से मुक्त इस जमीन पर नागरिक सुविधाओं का निर्माण किए जाने का प्रयास होगा. 

Advertisment

1,00,642 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को खाली कराया

उनका कहना है कि इस कार्रवाई 314 आवासीय इमारतें, 9 वाणिज्यिक और 12 धार्मिक स्थलों को हटा दिया गया है. यह अतिक्रमण था. ऐसे में कुल 335 अतिक्रमण को हटा दिया गया है. इससे बेट द्वारका में कुल 1,00,642 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को खाली कराया गया है. इस जमीन की कुल सरकारी मूल्य 53 करोड़ 04 लाख 25 हजार 500 रुपये तक है. संघवी के अनुसार, यह भूमि जल्द लोगों को नई सुविधाओं की अगुवाई करने वाली है. यह सभी के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में अहम कदम है. 

द्वारका तीर्थ का किया जाएगा विकास 

गुजरात के द्वारका में बुलडोजर एक्शन को बड़े विकास का आधार बताया जा रहा है. बीते साल पीएम मोदी ने द्वारका और बेट द्वारका के कनेक्शन के लिए सीब्रिज का उद्घाटन किया. इस ब्रिज को सुदर्शन ब्रिज का नाम दिया. ऐसी उम्मीद है कि सरकार की ओर से खाली कराई जमीन पर टूरिस्ट सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई काम होंगे. 

newsnation gujarat Bulldozer action Newsnationlatestnews bulldozer against encroachment Bulldozer Action Rules
      
Advertisment