गुजरात में ATS और NCB का बड़ा ऑपरेशन, समंदर से पकड़ा गया ड्रग्स का जखीरा, 8 ईरानी तस्कर गिरफ्तार

Gujarat Drugs Seized: एटीएस और एनसीबी  की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां पोरबंदर में टीम ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Gujarat Drugs Seized: एटीएस और एनसीबी  की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां पोरबंदर में टीम ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gujarat Drugs seized

गुजरात में एटीएस और एनसीबी  की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां पोरबंदर में टीम ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार यहां देर रात समंदर के बीचो-बीच चले इस ऑपरेशन में 700 किलोग्राम ड्रग्स सहित 8 ईरानी लोगों को हिरासत में लिया गया है. दावा किया जा रहा है कि जब्त माल ईरानी बोट से लाया जा रहा था. IMBL की रडार पर आते ही इस ऑपरेशन में कामयाबी मिली है. 

Advertisment

दरअसल, ये संयुक्त अभियान एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के द्वारा चलाया गया था. इसके तहत भारतीय जलक्षेत्र में करीब 700 किलोग्राम मेथ बरामद की है. इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो खुद ईरानी बता रहे हैं.

मार्च में भी पकड़ी गई थी ड्रग्स की बड़ी खेप

बता दें कि इससे पहले भी गुजरात में मार्च में ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई थी. यहां एटीएस की टीम ने एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा था. अधिकारियों के अनुसार गुजरात के पोरबंदर के पास से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इनके पास से टीम ने ड्रग्स औऱ नशीली दवाएं जब्त की थीं जिसकी कीमत करीब 450 करोड़ से अधिक आंकी गई थी.

Gujarat ATS action Gujarat Drugs ATS Joint operation by Gujarat ATS gujarat crime news Porbandar
      
Advertisment