/newsnation/media/media_files/2025/02/19/LbLo8JK0GwVzWFLxGkq7.jpg)
amreli lion attack Photograph: (Social)
Gujarat News: गुजरात के अमरेली से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शेर ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया. बताया जा रहा है कि मासूम पानी भर रहा था कि इसी बीच उसपर शेर ने हमला कर दिया और उसे खा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश का एक परिवार अमरेली के पनिया गांव में बबूल के पेड़ काटने का काम कर रहा था. इस दौरान उनके तीन बच्चे पानी भरने पास की नदी पर गए थे. इसी बीच वहां पर अचानक शेर की दहाड़ सुनाई दी, जिससे 2 बच्चे भाग गए लेकिन एक बच्चा शेर का शिकार बन गया. बताया जा रहा है कि बच्चे को इतनी बुरी तरह से काटा की उसके टुकडे-टुकडे हो गए. वहीं, परिजन जब बच्चे को बचाने पहुंचे तो उनके हाथ सिर्फ सिर, पैर और कुछ हड्डियां ही लग सकी.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि ये पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया था. यहां पिछले अक्टूबर महीने में भी अमरेली में ही जिकाद्री गांव में एक पांच साल के बच्चे को शेरनी ने अपना निवाला बना लिया था. इसके बाद शेर के हमले की यह दूसरी घटना है. इधर, वन विभाग का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली, उसके बाद उनकी टीम ने 2 घंटे के अंदर शेर का रेस्क्यू कर लिया. रेस्क्यू के बाद शेर को क्रांकच एनीमल केर सेन्टर में भेजा गया जहां पर उसकी जांच जारी रहेगी.
एनीमल केयर में रखा जाएगा शेर
इंसानों पर हमले की वजह से उसका परीक्षण किया जाएगा और जब तक वह ठीक नहीं होता, तब तक उसे एनीमल केयर सेन्टर में ही रखा जाएगा. जिस बच्चे को शेर काटकर खा गया, उसका नाम राहुल बारीया था और वह 7 साल का था. जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता नारू बारिया और अन्य मजदूर यहां बबूल के पेड़ काटने का काम करने आए हैं.
मौके पर मिला केवल सिर
बता दें कि ये इलाका शेरों का है और यहां ये मजदूर झोपड़ी बनाकर खुले आसमान के नीचे रहते हैं. रात में इलाके में शेरों की दहाड़ के बावजूद वे सीमा से नहीं हटे. परिवार के मुताबिक सुबह राहुल दो अन्य लड़कियों के साथ एक बर्तन में पानी भरने के लिए पास की नदी पर गया था. इसी समय नदी के किनारे एक शेर उनका शिकार करने के लिए दौड़ा. दोनों लड़कियां भागने में सफल रहीं, लेकिन शेर राहुल को लेकर बबूल के पेड़ के पास गया और उसको फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर दिए. परिवार ने खोजबीन की तो उनके केवल राहुल का सिर और पैर के निचले हिस्से की हड्डियां ही लगीं.