अमेरिका वीजा दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, गुजरात और हैदराबाद के ठगों ने दिया वारदात को अंजाम

US Visa Scam: इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर गुजरात CID ने एक वीजा कंसल्टेंट और उसके हैदराबाद स्थित कजिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह फ्रॉड पिछले साल मार्च से शुरू होकर एक साल तक जारी रहा.

US Visa Scam: इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर गुजरात CID ने एक वीजा कंसल्टेंट और उसके हैदराबाद स्थित कजिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह फ्रॉड पिछले साल मार्च से शुरू होकर एक साल तक जारी रहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
US Visa Scam

US Visa Scam: गुजरात के अहमदाबाद से 41.75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यहां अमेरिका VISA दिलाने के नाम पर ठगों ने लाखों का चूना लगाया है. इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर गुजरात CID ने एक वीजा कंसल्टेंट और उसके हैदराबाद स्थित कजिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह फ्रॉड पिछले साल मार्च से शुरू होकर एक साल तक चलता रहा. मामला 7 अक्तूबर को शिकायत दर्ज होने के बाद संज्ञान में आया है.
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात CID के पास अहमदाबाद के एक व्यापारी सवन पटेल और पांच-छह अन्य लोग ने कुल 41.75 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया. वीजा कंसल्टेंट चितन मिशन और उसके हैदराबाद स्थित कजिन सागर मिशन को आरोपी बताया है. दोनों पर आरोप है कि अमेरिकी वीजा दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है.

Advertisment

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि सवन पटेल की चितन मिशन से मार्च 2023 में एक दोस्त के जरिए मुलाकात हुई थी. चितन बापूनगर इलाके में एक कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप चलाता था. उसने खुद को वीजा कंसल्टेंट बताते हुए पटेल को 4 लाख रुपये में दो बच्चों के वीजा अपॉइंटमेंट दिलाने का भरोसा दिलाया. चितन ने झूठा वादा किया कि उसका कजिन सागर हैदराबाद में इमिग्रेशन विभाग में काम करता है और अमेरिकी वीजा दिलवा सकता है. इसके बाद पटेल ने चार और लोगों को चितन से मिलवाया, जिन्होंने 3 लाख रुपये एडवांस दे दिए. चितन और उसके कजिन ने अमेरिकी टूरिस्ट वीजा के नाम पर लोगों से 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति लेने की योजना बनाई. इसके बाद पटेल और उसके दोस्तों ने कुल 19 लाख रुपये चितन को दिए.

अन्य तीन लोगों को भी किया टारगेट

चितन यहीं नहीं रुका और उसने तीन और लोगों को टारगेट कर अपने जाल में फंसाया. ठग ने उनसे 14 लाख रुपये वसूले. फरवरी 2024 में चितन पटेल को हैदराबाद लेकर गया और वीजा प्रक्रिया के नाम पर 6.75 लाख रुपये की चपत लगा दी. ऐसे में जब वीजा प्रॉसेस आगे बढ़ती नहीं दिखाई दी तो पटेल और अन्य लोगों ने अपनी रकम वापस मांगी. इस पर चितन ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया. पीड़ितों ने परेशान होकर CID का सहारा लिया. पुलिस ने चितन और उसके कजिन सागर के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

gujarat-news ahmedabad Gujarat News in hindi ahmedabad-crime gujarat crime news Ahmedabad crime news Gujarat Crime
      
Advertisment