Ahmedabad Cyber Fraud: गुजरात के अहमदाबाद के आनंदनगर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 1 करोड़ 29 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है, जिसको फेसबुक के जरिए एक युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. साइबर ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और उनसे 1 करोड़ 29 लाख रुपये ठग लिए. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और अब पूरे केस की पड़ताल में जुट गई है.
2023 से शुरू हुई थी कहानी
इस ठगी की कहानी अक्टूबर 2023 में शुरू हुई. पीड़ित को उस वक्त फेसबुक पर Nish Williams नाम की एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. बुजुर्ग ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और चैट के बाद व्हाट्सऐप पर दोनों ने बातचीत शुरू कर दी. महिला ने खुद को लंदन में रहने वाली बताया और कहा कि उसके माता-पिता राजस्थान के हैं. उसने मार्च 2024 में भारत आने का वादा किया.
फिर शुरू हुआ ठगी का सिलसिला
ठगी का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब बुजुर्ग को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. इसमें कॉलर ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी बताया. उसने कहा कि निशा विलियम्स 80 हजार ब्रिटिश पाउंड लेकर भारत आई हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. कॉलर ने दावा किया कि यह पैसे बुजुर्ग ने मंगवाए थे और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग वा टेरर फंडिंग का केस दर्ज हो जाएगा.
इधर, ये सब सुनकर बुजुर्ग के भी पसीने छूटने लगे और उन्होंने ठगों की बात मान ली. उन्हें कहा गया कि दोगुनी रकम, यानी 1.29 करोड़ रुपये अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दें. ठगों ने उनके आधार, पैन और बैंक डिटेल्स भी ले लीं. पैसे ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने फोन बंद कर दिया.
झूठे केस में फंसाने की दे रहे थे धमकी
हालांकि, बाद में बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने आनंदनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बुजुर्ग को फोन कहां से आया था. पूरी पड़ताल के बाद ही आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी.