अहमद पटेल ने जीत पर पार्टी विधायकों और नेतृत्व को धन्यवाद दिया

अपनी जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने पार्टी के 'वफादार विधायकों', पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।

अपनी जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने पार्टी के 'वफादार विधायकों', पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अहमद पटेल ने जीत पर पार्टी विधायकों और नेतृत्व को धन्यवाद दिया

अहमद पटेल (फाइल फोटो)

अपनी जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने पार्टी के 'वफादार विधायकों', पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भगवान से सही समझ देने की प्रार्थना भी की है।

Advertisment

पटेल ने पत्रकारों से कहा, 'ईश्वर की कृपा से और अपने वफादार विधायकों, दोस्तों, शुभचिंतकों और परिवार के समर्थन से मैंने इस चुनाव में जीत हासिल की है।' उन्होंने कहा, 'मैंने पांच बार लोकसभा चुनाव और चार बार राज्यसभा चुनाव लड़ा है, लेकिन यह सबसे कठिन था। मैं नहीं जानता कि वे मेरे पीछे क्यों पड़े थे।'

पटेल ने कहा, 'यह एक कठिन चुनाव था और हमने एक परिवार की तरह मुकाबला किया।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी के व्यक्तिगत प्रतिशोध की भावना और राजनीतिक आतंक का पर्दाफाश हो गया है।'

इसे भी पढ़ेंः गुजरात राज्यसभा चुनाव में ईरानी, शाह, पटेल जीते, कांग्रेस के बागियों की गलती ने बिगाड़ा BJP का खेल 

पटेल ने ट्विटर पर लिखा, 'सत्यमेव जयते। यह मेरी जीत नहीं है। यह पैसों की ताकत, बाहुबल और राजतंत्र के अत्यधिक दुरुपयोग की हार है।' पटेल ने कहा, 'पार्टी इससे और मजबूत होकर उभरेगी और 2017 विधानसभा चुनाव में नए जोश से उतरेगी और उन्हें (बीजेपी) हराएगी। गुजरात की जनता उन्हें उचित जवाब देगी।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Gujrat Ahmed Patel
      
Advertisment