Advertisment

Gujarat Assembly By-election 2020: जानें अबडासा विधानसभा सीट के बारे में, बीजेपी-कांग्रेस के बीच है सीधी टक्कर

अबडासा विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र कच्छ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रद्युमनसिंग महिपटसिंग जडेजा ने जीत दर्ज की थी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अबडासा विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र कच्छ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रद्युमनसिंग महिपटसिंग जडेजा ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2012 के चुनाव में कांग्रेस के छवील भाई पटेल ने बाजी मारी थी. 2014 के चुनाव में कांग्रेस के ही शक्तिसिंग गोहिल ने जीत दर्ज की थी. 2012 से अबतक इस सीट पर कांग्रेस का राज रहा है. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 223705 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 116348 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 107357 है. अबडासा सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार तनातनी है. कांग्रेस विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह जाडेजा इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गया है. 

वोटों की गिनती 10 नवंबर को

बीजेपी के टिकट पर इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने शांतिलाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट पर शांतिलाल संघाणी को टिकट मिलते ही प्रदेश कांग्रेस में असंतोष उभर कर सामने आ गया है. भाजपा ने अपनी जीत का दावा भी कर दिया है. मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए दोनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. वहीं बिहार विधानसभा भी तीन चरणों में होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. 

Source : News Nation Bureau

गुजरात उपचुनाव Gujarat by election गुजरात Abdasa by Election By Election Abdasa gujarat
Advertisment
Advertisment
Advertisment