/newsnation/media/media_files/2025/12/09/aap-leader-arvind-kejriwal-gujarat-visit-today-2025-12-09-21-42-54.jpg)
Arvind Kejriwal (AAP)
आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान, उन्हें आज राजकोट जेल में बंद किसानों से मिलने की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि हमें जानबूझकर मिलने नहीं दिया है. केजरीवाल ने कहा कि वह आतंकवादी नहीं हैं और न ही किसान अपराधी नहीं है. उन्होंने अंग्रेजी शासन से इसकी तुलना की और कहा कि भगत सिंह के वक्त भी उनके साथियों को जेल में मिलने नहीं दिया जाता था.
आज सुबह 11 बजे मैं राजकोट जेल में बंद किसान नेताओं से मिलने गया था, लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। इससे बड़ी तानाशाही और क्या हो सकती है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2025
जिन्हें अंदर बंद किया गया है, वे किसान हैं… अपराधी नहीं।
जब अंग्रेजों ने भगत सिंह जी को गिरफ्तार किया था, तब भी उन्हें अपने साथियों से… pic.twitter.com/BxL6H4KmeH
लोगों को 24 घंटे तक खाना-पानी नहीं
उन्होंने कहा कि गुजरात खेती प्रधान राज्य है. किसानों को बीज और खाद नहीं मिल रही है. केजरीवाल ने दावा किया कि जेल से बाहर आए किसानों के परिजनों ने बताया कि लोगों को अंदर 24 घंटे तक पानी और खाना नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास अब आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में मौजूद है. दो साल बाद AAP की सरकार बनते ही किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे.
आज गुजरात में किसानों की हालत बेहद खराब है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2025
न समय पर बीज मिलता है, न खाद, और जब किसान कड़दा प्रथा के खिलाफ हड़दड़ में इकट्ठे हुए तो इस अत्याचारी सरकार ने उन पर लाठियाँ बरसा दीं। निर्दोष किसानों के घरों में घुसकर परिजनों को गिरफ्तार किया गया, झूठे मुकदमे और FIR दर्ज की गईं।
कल… pic.twitter.com/BMnWgZKzDI
गुजरात में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
सीएम ने कहा कि आप से लोगों की उम्मीद है. गुजरात के लोगों से उन्होंने अपील की कि हमें मिलकर गुजरात को बचाना है. गुजरात के लोगों को बचाने का जिम्मा अब गुजरात के लोगों के पास ही है. लोगों को अब आगे आना होगा. मैं खुद जेल जाकर आ चुका है. आम आदमी पार्टी आप लोगों की लड़ाई लड़ेगी. दो साल बाद गुजरात में चुनाव होंगे. आम आदमी पार्टी की अगर सरकार बनती है तो 24 घंटे के अंदर सभी झूठी एफआईआर वापस ली जाएगी. गुजरात के भोले-भाले लोगों को तंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us