AAP: गुजरात पहुंचे आप नेता अरविंद केजरीवाल, नहीं मिली किसानों से मिलने की अनुमति

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल गुजरात में हैं. उन्होंने यहां राजकोट की जेल में बंद किसानों से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिल पाई. पढ़ें पूरी खबर

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल गुजरात में हैं. उन्होंने यहां राजकोट की जेल में बंद किसानों से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिल पाई. पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
AAP Leader Arvind Kejriwal Gujarat Visit today

Arvind Kejriwal (AAP)

आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान, उन्हें आज राजकोट जेल में बंद किसानों से मिलने की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि हमें जानबूझकर मिलने नहीं दिया है. केजरीवाल ने कहा कि वह आतंकवादी नहीं हैं और न ही किसान अपराधी नहीं है. उन्होंने अंग्रेजी शासन से इसकी तुलना की और कहा कि भगत सिंह के वक्त भी उनके साथियों को जेल में मिलने नहीं दिया जाता था. 

Advertisment

लोगों को 24 घंटे तक खाना-पानी नहीं

उन्होंने कहा कि गुजरात खेती प्रधान राज्य है. किसानों को बीज और खाद नहीं मिल रही है. केजरीवाल ने दावा किया कि जेल से बाहर आए किसानों के परिजनों ने बताया कि लोगों को अंदर 24 घंटे तक पानी और खाना नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास अब आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में मौजूद है. दो साल बाद AAP की सरकार बनते ही किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे.

गुजरात में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

सीएम ने कहा कि आप से लोगों की उम्मीद है. गुजरात के लोगों से उन्होंने अपील की कि हमें मिलकर गुजरात को बचाना है. गुजरात के लोगों को बचाने का जिम्मा अब गुजरात के लोगों के पास ही है. लोगों को अब आगे आना होगा. मैं खुद जेल जाकर आ चुका है. आम आदमी पार्टी आप लोगों की लड़ाई लड़ेगी. दो साल बाद गुजरात में चुनाव होंगे. आम आदमी पार्टी की अगर सरकार बनती है तो 24 घंटे के अंदर सभी झूठी एफआईआर वापस ली जाएगी. गुजरात के भोले-भाले लोगों को तंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा.

AAP
Advertisment