गुजरात में आम आदमी पार्टी ने बढ़ाया कुनबा, शामिल हुए 7 हजार कार्यकर्ता और नेता

गुजरात के छोटा उदयपुर में आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत में इजाफा किया है. जी हां विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है.

गुजरात के छोटा उदयपुर में आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत में इजाफा किया है. जी हां विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
AAP Gujarat

गुजरात के छोटा उदयपुर में आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत में इजाफा किया है. जी हां विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी से नए 7000 कार्यकर्ता और नेता जुड़े हैं.  गुजरात जोड़ो जनसभा में हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान विरोधी दलों के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने आप का दामन थामा. बता दें कि यह जनसभा न केवल राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक साबित हुई, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया कि गुजरात में AAP की पकड़ गांव-गांव तक मज़बूत हो चुकी है.

Advertisment

इन नेताओं ने थामा आप का दामन

जनसभा में डेढियापाड़ा के विधायक चैतर वसावा, जिला अध्यक्ष राधिका राठवा, विधानसभा प्रभारी विनुभाई राठवा और छात्र नेता युवराजसिंह जाडेजा मंच पर मौजूद रहे. वहीं इस दौरान  राजेश राठवा, कई पूर्व सरपंच, कांग्रेस के पूर्व तालुका पंचायत सदस्य और 7 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने AAP का दामन थामा. इसे छोटा उदयपुर में पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. 

पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत

जनसभा के दौरान आप ने पार्टी में शामिल हो रहे  नए साथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से खेस पहनाकर किया.  इस दौरान नेताओं ने कहा कि अब गुजरात में ईमानदार राजनीति की नई कहानी लिखी जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में घोषणा की कि आप किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और स्थानीय चुनाव अकेले लड़ेगी. 

गूंजे ये नारे

जनसभा के दौरान आप कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा जोश देखने को मिला. इस दौरान कई तरह के नारे भी गूंजे जिसमें  'गुजरात में भी केजरीवाल', 'आम आदमी की सरकार' और 'बदलाव का समय आ गया' जैसे नारे प्रमुख रूप से शामिल थे. 

गांवों और आदिवासी इलाकों से आए हजारों लोगों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि पार्टी का ग्राउंड वर्क अब असर दिखा रहा है. कार्यकर्ता और स्थानीय नेता इसे आम आदमी पार्टी के लिए एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत मान रहे हैं. 

आम आदमी पार्टी का मानना है कि छोटा उदयपुर की यह जनसभा गुजरात की राजनीति में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है. इस रैली ने साफ कर दिया कि AAP अब सिर्फ शहरी इलाकों की पार्टी नहीं रही, बल्कि आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में भी उसका प्रभाव बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है.  

छोटा उदयपुर में उमड़ी यह भीड़ न सिर्फ एक जनसभा थी, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी, गुजरात में बदलाव की लहर अब तेज़ हो चुकी है, और इस लहर के केंद्र में आम आदमी पार्टी खड़ी है.

gujarat Gujarat News in hindi aam aadmi party
Advertisment