गुजरात में क्वारंटाइन में रहे व्यक्ति ने की खुदकुशी

गुजरात के पालनपुर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था.

गुजरात के पालनपुर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
suicide

गुजरात में क्वारंटाइन में रहे व्यक्ति ने की खुदकुशी( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात के पालनपुर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था. पुलिस ने कहा कि विनोदभाई पुरुषोत्तमभाई चौरसिया को 20 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया, उनकी एकांतवास की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई और कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में वह संक्रमण से ग्रस्त नहीं पाए गए.

Advertisment

विनोद ने अपने घर की सबसे ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर खुदकुशी की. उनके परिवार में पत्नी मनीषा (40), बेटियां त्रिशला (10), निहारिका (5), और ढाई साल का बेटा आर्यन है.

पुलिस ने कहा कि पारिवारिक झगड़े से परेशान चल रहे चौरसिया मोरबी जिले में एक परिवहन व्यवसाय से जुड़े थे. उनका परिवार पालनपुर में रहता है.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते वह 20 मार्च को अपने परिवार के पास पालनपुर में लौटे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें क्वारंटाइन में रखा था.

पुलिस दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

Source : IANS

gandhinagar covid-19 corona-virus gujarat suicide Quarantine
      
Advertisment