गुजरात के जिला बनासकांठा में जानलेवा बुखार से 25 बच्चों की मौत

गुजरात के एक जिले बनासकांठा में में एक अजीब से जानलेवा बुखार के कारण 25 बच्चों ने अपनी जान गँवा दी है।

गुजरात के एक जिले बनासकांठा में में एक अजीब से जानलेवा बुखार के कारण 25 बच्चों ने अपनी जान गँवा दी है।

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
गुजरात के जिला बनासकांठा में जानलेवा बुखार से 25 बच्चों की मौत

स्रोत: गेटी इमेजेज

गुजरात के बनासकांठा जिले में अमिरगढ़ तहसील में पिछले 25 दिनों से एक जानलेवा रोग ने कहर मचाया हुआ है। अब तक यहाँ इस भेदी रोग से सात बच्चों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस रोग की वजह से ही इन बच्चों की मौत हुई है।

Advertisment

जबकि यहाँ के स्थानिय विधायक कांतिभाई खरादी ने स्वास्थ्य विभाग के इस हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपने हेल्थ बुलेटिन में इस रोग के वाइरस को राई नाम का वाइरस बताया गया है। इस बीमारी में पहले गले में सुजन फिर बुखार होता है। अगर इलाज सही ना मिले तो फिर न्युमोनिया भी हो जाता है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपने हेल्थ बुलेटिन में इस रोग के वाइरस को "राइ " नामका वाइरस बताया हे जिसमे पहले गले में सुजन -फिर बुखार ओर उसके बाद इलाज सही नहीं होने से न्युमोनिया हो सकता है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की पूरी 50 टीमें अमिरगढ़ तहसील में इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को हास्पिटल भेजने का
कर रही है।

Source : News Nation Bureau

gujarat
      
Advertisment