Gujarat Crime News: सूरत में शातिर महिला चोर, पार लाखों के गहने और नकदी से भरा बैग, 273 CCTV खंगालने के बाद गिरफ्तार

Gujarat Crime News: सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवती ने एक समारोह का फायदा उठाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया.

Gujarat Crime News: सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवती ने एक समारोह का फायदा उठाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
surat crime news

surat crime news Photograph: (Social)

Gujarat News: गुजरात के सूरत से एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है. यहां वराछा इलाके में गोद भराई समारोह के दौरान एक परिवार को लाखों की चपत लग गई. पुलिस के अनुसार जामनगर में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इसमें शामिल होने आए रमेश सोलंकी के परिवार का पर्स चोरी हो गया, जिसमें 9.68 लाख के गहने, नकदी और दो मोबाइल फोन थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 273 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपित लड़की निराली मकवाना (24) को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, जामनगर से सूरत आए सोलंकी परिवार ने 25 फरवरी को वराछा के सौराष्ट्र पटेल समाज वाड़ी में गोद भराई समारोह में हिस्सा लिया था. इसी समारोह के दौरान परिवार ने गहनों से भरा पर्स एक कुर्सी पर रख दिया और समारोह में व्यस्त हो गया. इसी मौके का फायदा उठाते हुए निराली मकवाना नाम की एक लड़की वहां पहुंची और पर्स चोरी कर भाग निकली.

खंगाले 273 सीसीटीवी फुटेज 

 वराछा थाना पुलिस को जैसे ही चोरी की वारदात के बारे में पता लगा वैसे ही टीम हरकत में आई और वाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में निराली मकवाना को पर्स उठाकर भागते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने 273 अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज की मदद से लड़की की पहचान की और उसकी लोकेशन ट्रेस की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी श्याम धाम सोसाइटी, सूरत में रहती है. जब पुलिस वहां पहुंची, तो घर में उसके पिता मिले. पुलिस ने उसके पिता से संपर्क किया और मोबाइल नंबर के जरिए लोकेशन ट्रेस कर निराली को संतोषी नगर से गिरफ्तार कर लिया.

बरामद हुए गहने और नकदी

पुलिस ने उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तारी के बाद चोरी किया हुआ पर्स भी बरामद कर लिया. पर्स में 9.68 लाख के गहने, 1 लाख नकद और दो मोबाइल फोन मिले. पुलिस पूछताछ में पता चला कि निराली मकवाना पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. उसे लगा कि शादी समारोह में रखे पर्स को चोरी करना आसान होगा, क्योंकि वहां सभी लोग व्यस्त थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता और आधुनिक तकनीक के उपयोग से 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो गई.

gujarat-news Gujarat News in hindi surat news Surat crime news state news state News in Hindi
      
Advertisment