गुजरात के वडोदरा में कंटेनर ट्रक से बस की टक्कर में 6 की मौत

घटना की जानकारी देते हुए वडोदरा पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त जी डी पलसाना ने कहा, मुंबई जा रही यात्री बस सुबह 4 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. आगे एसीपी ने कहा कि, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी देते हुए वडोदरा पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त जी डी पलसाना ने कहा, मुंबई जा रही यात्री बस सुबह 4 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. आगे एसीपी ने कहा कि, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

author-image
IANS
New Update
Six peron died

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

गुजरात के वडोदरा में अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisment

घटना की जानकारी देते हुए वडोदरा पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त जी डी पलसाना ने कहा, मुंबई जा रही यात्री बस सुबह 4 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. आगे एसीपी ने कहा कि, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने गेहूं ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और उसी समय ट्रक ने ब्रेक लगा दिया. घटना के बाद पुरी सड़क जाम रही लोग गुस्से में है और मुआवजे की मांग कर रहे है.  हादसे के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस कंटेनर ट्रक चालक की तलाश कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बड़ा सड़क हादसा कैसे हुआ. 

Source : IANS

hindi news latest-news gujarat-news Road Accident Gujarat Police vadodara News news nation tv tranding news Vadodara accident 6 death Ahmedabad-Mumbai National Highway
      
Advertisment