खेत में काम कर रहे थे किसान, अचानक हुआ कुछ ऐसा.. चारों तरफ बिखर गई लाशें

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कल्याणपुरा गांव में सुबह आठ बजे यह दुर्घटना हुई जिसमें तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Sisters tie rakhi to the dead body of their brother.

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को एक एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगे एक खेत में जा घुसी. जिसकी वजह से वहां खेत में काम कर रहे तीन किसानों की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने इस खौफनाक मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कल्याणपुरा गांव में सुबह आठ बजे यह दुर्घटना हुई जिसमें तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- DSP का बैचमेट अधिकारी सड़क पर मांग रहा था भीख, पूरी कहानी जान रो पड़ेंगे आप

राधनपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “एसयूवी कार के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण गाड़ी सड़क से खेत में चली गई जहां किसान काम कर रहे थे.” उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान धनभाई ठाकोर (30), प्रभु ठाकोर (35) और नाभा ठाकोर (40) के रूप में की गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए राधनपुर रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चालक, कच्छ से एक परिवार को लेकर पालनपुर जा रहा था.

Source : Bhasha

Road Accident Farmer Patan gujarat-news gujarat
      
Advertisment