Advertisment

गुजरात में संक्रमण के 176 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 1,272 हुई

कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए सात लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 मृतकों की संख्या 48 हो गई है. राज्य में अब तक 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
lockdown

गुजरात कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात में शनिवार को 176 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,272 हो गयी है . राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मामले अति प्रभावित क्षेत्रों से आए हैं जहां पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए सात लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 मृतकों की संख्या 48 हो गई है. राज्य में अब तक 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पांच मरीजों की मौत अहमदाबाद में और एक-एक मौत वड़ोदरा और सूरत में हुई है.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: दिल्ली के एक डॉक्टर ने की खुदकुशी, AAP विधायक पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

राज्य में सामने आए 176 नए मामलों में अहमदाबाद के 143 मामले भी हैं. इस तरह अहमदाबाद में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 765 हो गई. रवि ने कहा कि ज्यादातर मामले संक्रमण से अति प्रभावित क्षेत्रों से आए हैं जहां पर सख्त निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वड़ोदरा और सूरत से 13-13 नये मामले सामने आए हैं जबकि राजकोट और भावनगर से दो-दो और आणंद, भरुच और पंचमहल से एक-एक मामला सामने आया है. संक्रमण से मरनेवालों में सात लोगों की उम्र 36 से 72 साल के बीच थी. अहमदाबाद में जान गंवाने वाली 68 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप और तपेदिक से पीड़ित थी. शहर में मौत की शिकार 72 वर्षीय एक महिला गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी. अहमदाबाद की ही जान गंवाने वाली 65 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी.

यह भी पढ़ेंः 'किलर कोरोना' से मुकाबला करते-करते लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली ने तोड़ा दम

अस्पताल में दम तोड़ने वाली 50 वर्षीय महिला मानसिक रोग से पीड़ित थी जबकि अरावली की 70 वर्षीय महिला दिल की बीमारी से ग्रस्त थी. सूरत में 36 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी . वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी . रवि ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक कोविड-19 से 25, वड़ोदरा में सात और सूरत में छह मौत हुई हैं. रवि ने बताया कि राज्य में संक्रमण के फिलहाल 1,136 मामले हैं जिनमें सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं . उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 2,802 नमूनों की जांच की गयी . अब तक 24,614 नमूनों की जांच हुई है जिनमें 1,272 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. रवि ने बताया कि राज्य को करीब 24,000 त्वरित जांच किट मिली हैं . उन्होंने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ त्वरित जांच किट के संबंध में विवरण का अध्ययन कर रहे हैं. शनिवार दोपहर से हम केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सघन प्रशिक्षण भी शुरू कर रहे हैं.

Source : Bhasha

lockdown Gujrat corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment