कुछ लोग सावरकर को अंडमान में मिली यातना भूल गए : प्रमोद सावंत

सावंत ने राज्य सचिवालय के मंत्रालय खंड में सावरकर के चित्र का किया अनावरण

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कुछ लोग सावरकर को अंडमान में मिली यातना भूल गए : प्रमोद सावंत

प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग अंडमान द्वीपसमूह के सेलुलर जेल में विनायक दामोदर 'वीर' सावरकर द्वारा सजा के दौरान सहन की गई यातना को भूलने के साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में दिए उनके योगदान को भी भूल गए हैं. यहां राज्य सचिवालय के मंत्रालय खंड में सावरकर के चित्र का अनावरण करने के बाद सावंत ने कहा कि हमने वीर सावरकर के एक चित्र का अनावरण किया है, ताकि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किए गए उनके काम की जानकारी आज के युवाओं तक पहुंचे. स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की जानकारी लोगों तक पहुंचनी चाहिए.

Advertisment

सावरकर के चित्र का किया अनावरण 

सावंत ने लोगों से हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष की आत्मकथा पढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि मालूम पड़ता है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान और अंडमान की जेल में वीर सावरकर द्वारा सहन की गई यातनाओं को कुछ लोगों ने भुला दिया है. उन्होंने कहा कि हमने एक चित्र लगाया है. नई पीढ़ी को इन नेताओं से सीखना चाहिए. वे बार-बार चित्रों को देखकर इन्हें भूल नहीं पाएंगे." सावंत ने कहा कि हाल ही में विधानसभा और सचिवालय परिसर में शिवाजी महाराज और स्वामी विवेकानंद के चित्र का अनावरण भी किया गया.

Source : IANS

Swami Vivekanand Freedom Fighter VD Savarkar andman island Pramod Savant vd savarkar birthday CM GOA Hindu Mahasabha
      
Advertisment