राफेल पर राहुल गांधी के झूठ का कुछ इस तरह मनोहर पर्रिकर ने किया था पर्दाफाश

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी निवास पर निधन हो गया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
राफेल पर राहुल गांधी के झूठ का कुछ इस तरह मनोहर पर्रिकर ने किया था पर्दाफाश

राहुल गांधी और मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी निवास पर निधन हो गया. वह पिछले एक साल से अधिक समय से कैंसर से जूझ रहे थे. वह 63 साल के थे. पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे. वैसे तो मनोहर पर्रिकर के साथ कई अच्छे काम जुड़े हैं तो कई विवाद भी, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद राफेल डील को लेकर हुआ. राफेल पर राहुल गांधी के झूठ को मनोहर पर्रिकर ने पर्दाफाश किया था.

Advertisment

मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

राफेल से जुड़ी फाइलों के चोरी हो जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, राफेल फाइलों के चोरी होने में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की भूमिका की भी जांच हो. राहुल गांधी ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की उस कथित ऑडियो क्लिप की ओर इशारा किया था, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि राफेल से जुड़ी जरूरी फाइलें पर्रिकर के पास हैं. उन्होंने कहा था कि पर्रिकर बीजेपी नेतृत्व को ब्लैकमेल कर रहे हैं, जिससे उन्हें गोवा सीएम के पद से न हटाया जाए.

यह भी पढ़ें ः मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री रहते हुए सेना ने इन बड़े ऑपरेशन को दिया था अंजाम

राहुल गांधी ने कहा, पर्रिकर ने कैबिनेट में साफ तौर पर कहा था कि उनके पास राफेल से जुड़ी फाइलें हैं. यह उस ऑडियो टेप में है. उन्होंने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटाया जा सकता है, क्योंकि जिस दिन ऐसा हुआ उसी दिन वह राफेल से जुड़ी सारी फाइलें जारी कर देंगे. राहुल ने कहा, पर्रिकर ने कहा कि उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दस्तावेज कहते हैं कि चौकीदार ने एक समानांतर डील की थी.

यह भी पढ़ें ः पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मॉर्डन गोवा के निर्माता थे पर्रिकर, देश उनका आभारी रहेगा

राहुल गांधी के इस बयान का गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने खुलकर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि राफेल सौदे के बारे में गोवा के एक मंत्री और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप तथ्यों की झूठी कहानी गढ़ने का कांग्रेस द्वारा किया गया एक 'निराशाजनक प्रयास' है और ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई थी. पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो क्लिप राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस का झूठ उजागर होने के बाद तथ्यों को झूठा गढ़ने की उनकी निराशाजनक कोशिश है. कैबिनेट बैठक या किसी और बैठक में अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई.

यह भी पढ़ें ः जानें क्या है पैन्क्रियाटिक कैंसर जिससे लड़ते हुए गई गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की जान

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि फ्रांस तय समय से पहले भारत को राफेल विमान की सप्‍लाई कर देगा. बता दें कि लंबे समय से लटके राफेल फाइटर प्लेन के सौदे को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में हरी झंडी मिली थी. सितंबर 2016 में भारत और फ्रांस के बीच राफेल फाइटर प्लेन के सौदे पर हस्ताक्षर हुए थे. भारत दौरे पर आए फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यीव ली ड्रियान और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. सैनिकों की 40 साल पुरानी 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को अमल के रास्ते पर ले जाने में पर्रिकर की बड़ी भूमिका देखी गई थी.

Source : News Nation Bureau

Goa BJP manohar parrikar defence ministerof india manohar parrikar surgical strike manohar parrikar images manohar parrikar latest news in hindi Manohar Parrikar Manohar Parrikar biography parrikar cm manohar parrikar
      
Advertisment