Poll Of Exit Polls: गोवा में किसकी बनेगी सरकार, किस पार्टी को मिले सबसे ज्यादा वोट?  

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां पर कांग्रेस को 30.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां पर कांग्रेस को 30.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
GOA

गोवा( Photo Credit : News Nation)

Poll Of Exit Polls: गोवा में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. यहां पर 40 सीटों पर 78.94 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल बता रहे हैं  कि राज्य में किसको सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले हैं. गोवा में बहुमत का आंकड़ा 21 है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां पर कांग्रेस को 30.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 32.7 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 14.5 फीसदी, TMC+ को 10.5 फीसदी, अन्य को 12.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

Advertisment

2017 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो कांग्रेस को 1 फीसदी से ज्यादा का फायदा हो रहा है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 28.4 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी को 32.5, आम आदमी पार्टी को 6.3, एमजीपी को 11.3 और अन्य को 21.5 फीसदी वोट मिलने मिले थे. 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. उसके वोट प्रतिशत में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से था. टीएमसी राज्य में पहली बार हाथ आजमा रही है. कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. वहीं तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन किया है.

गोवा सर्वे (40 Seats)BJPCONGRESSMGPAAPTMCOTHERS
सी वोटर  13-1712-16--05-0900-02
टुडेज चाणक्य
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया14-1815-202-500-04
रिपब्लिक भारत13-1713-17
एबीपी न्यूज2-60-4
टाइम्स नाऊ141646
Zee News13-1814-192-51-31-3
जन की बात13-1914-1901-0203-0501-03

Source : News Nation Bureau

Goa Poll Of Exit Polls Who will form the government in Goa which party got the most votes
Advertisment