PM नरेंद्र मोदी बोले- जिंदादिली गोवा का स्वभाव, लेकिन...

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई.

author-image
Deepak Pandey
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : ANI)

PM Modi In Goa : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) ने रविवार को गोवा मुक्ति दिवस समारोह को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि गोवा की धरती को, गोवा की हवा को, गोवा के समंदर को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है. आज आप सभी का गोवा की धरती पर ये जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज गोवा न केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है, बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं. हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है, लाखों गोवावासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है.

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई. उन्होंने कहा कि समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला. ये एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और सशक्त ही हुआ है.

पीएम ने कहा कि गोवा के लोगों ने भी मुक्ति और स्वराज के लिए आंदोलनों को थमने नहीं दिया. उन्होंने भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक आजादी की लौ को जलाकर रखा. भारत एक ऐसा भाव है जहां राष्ट्र ‘स्व’ से ऊपर होता है, सर्वोपरि होता है. जहां एक ही मंत्र होता है- राष्ट्र प्रथम. जहां एक ही संकल्प होता है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेशन फर्स्ट हमारी नीति है. गोवा की पंचायतों ने शानदार काम किया है. गोवा के विकास के लिए कदम बढ़ा रहे हैं. जिंदादिली गोवा का स्वभाव है. विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नीति पर काम हो रहा है. गोवा ने कम समय में लंबी दूरी तय की है.

Source : News Nation Bureau

Goa Liberation Day celebrations Goa liberation day live Goa Goa Assembly Elections 2022 National goa elections 2022 Goa News PM modi PM Narendra Modi Goa Assembly Elections 2022
      
Advertisment