/newsnation/media/media_files/2025/12/08/goa-night-club-fire-new-video-2025-12-08-12-04-18.jpg)
Goa Night Club Fire: गोवा के लोकप्रिय नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में लगी भयावह आग का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया. कुछ ही सेकंड में क्लब लपटों से घिर गया और शनिवार, 6 दिसंबर 2025 की इस दुर्घटना में 25 लोगों की जान चली गई. इस अग्निकांड के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक नए वीडियो में डरावना दृश्य दिखाई दे रहा है. क्योंकि इस भीषण अग्निकांड से अंजान नाइट क्लब में डांसर ठुमके लगा रही है लोग वाहवाही कर रहे हैं और पीछे जो दिखाई दे रहा है वो किसी को भी डरा सकता है.
वीडियो में कैद हुआ भयावह मंजर
सामने आए वीडियो में नजर आता है कि स्टेज पर एक डांसर बॉलीवुड गाने ‘महबूबा महबूबा’ पर परफॉर्म कर रही है. इसी दौरान क्लब में चल रही आतिशबाजी अचानक भड़क उठती है.
कुछ ही पलों में फर्श आग की चपेट में आ जाता है, छत पर लगी सजावट जलने लगती है और पूरा मंच आग के गोले में बदल जाता है. इसके बाद क्लब में मौजूद दर्जनों लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है और हर कोई बाहर निकलने की कोशिश करता दिखाई देता है.
आग लगने की वजह पर शक
हालांकि आग का आधिकारिक कारण अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि स्टेज पर चलाए गए फायरवर्क्स ने आग को फैलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि क्लब ने संभवतः फायर डिपार्टमेंट से जरूरी NOC नहीं ली थी, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया.
🚨 Shocking Video Shows Chaos Just Before Deadly Goa Club Fire 😱🔥
— Voice Of Bharat 🇮🇳🌍 (@Kunal_Mechrules) December 7, 2025
- Exclusive footage from Birch by Romeo Lane in Baga captures panic moments before midnight cylinder blast kills 25, mostly staff trapped in the basement due to safety fails.
- Owner and manager arrested for… pic.twitter.com/MWWlHJnvuO
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह नाइट क्लब में डांसर अपने मूव्स दिखा रही है और साथ में लोग भी ताली बजा रहे हैं. लेकिन इन सबको शायद इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उसी बीच डांसर के पीछे डरावना अग्निकांड का मंजर भी दिखाई दे रहा है.
‘Bollywood Banger Night’ के दौरान हुआ हादसा
क्लब के इंस्टाग्राम हैंडल पर हुई पोस्ट के अनुसार, उस रात एक खास कार्यक्रम ‘Bollywood Banger Night’ आयोजित किया गया था. बड़ी संख्या में लोग इसका हिस्सा बने हुए थे, और संगीत के बीच अचानक लगी आग ने पूरे वातावरण को खौफनाक बना दिया.
25 की मौत, मैनेजमेंट टीम के 4 लोग गिरफ्तार
हादसे में 20 क्लब कर्मचारी और 5 पर्यटक अपनी जान गंवा बैठे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनेजमेंट के चार लोग चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, बार मैनेजर, और गेट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ भी FIR दर्ज हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी है कि दोनों के दिल्ली में छिपे होने का शक है, जिसके लिए विशेष टीम भेज दी गई है.
अन्य आउटलेट्स भी सील
इस भीषण घटना के बाद प्रशासन ने रोमियो लेन के गोवा स्थित दो अन्य आउटलेट्स को भी सील कर दिया है, ताकि किसी और दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके. यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि मनोरंजन स्थलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कितनी भारी कीमत बन सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us