गोवा में 1 लाख परिवारों ने सेपुरा कैंपेन में किया हस्ताक्षर, बदहाल सड़कों को लेकर की शिकायतः केजरीवाल

Arvind Kejriwal Goa Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा दौरे पर हैं. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने प्रदेश की जनता के कई मुद्दे उठाए.

Arvind Kejriwal Goa Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा दौरे पर हैं. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने प्रदेश की जनता के कई मुद्दे उठाए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
AAP Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal Goa Visit: गोवा में जिला पंचायत चुनावों का माहौल जोर पकड़ रहा है और इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचे. शुक्रवार को उन्होंने मोबोर-कैवेलोसिम टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी चालकों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद जेल्मेड में AAP के जिला पंचायत उम्मीदवार जेम्स फर्नांडीज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोवा की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है. यहां पर समझ नहीं आता है कि सड़कों में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़कें. 

Advertisment

भ्रष्टाचार पर तीखा हमला, विकास पर सवाल

केजरीवाल ने प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा की बीते 13 वर्षों में गोवा भ्रष्टाचार जमकर हुआ है. बर्च रोमियो लेन नाइटक्लब घटनाक्रम ने गोवा की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब किया है. उन्होंने सड़कों की बदहाली को भी बड़ा मुद्दा बताया, यह कहते हुए कि 15 लाख की आबादी में से एक लाख परिवारों ने सेपुरा कैंपेन  के तहत सड़कें सुधारने की मांग की है. 

पंजाब मॉडल का उदाहरण

अपने भाषण में केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में AAP सरकार ने 43 हजार किमी विश्वस्तरीय सड़कें बनाई हैं, जबकि गोवा में भी ऐसा किया जा सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.  उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध गोवा अब गलत कारणों से सुर्खियों में है और यहां की राजनीति को पारदर्शिता व विकास की जरूरत है. 

न स्कूल न अस्पताल, सड़कें भी बदहाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले ही स्थानीय पंचायत ने नाइट क्लब को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद भी नाइट क्लब चल रहा था. ऐसे न जाने कितने नाइट क्लब अवैध रूप से पूरे गोवा में चल रहे हैं, जहां कल को किसी और परिवार के सदस्य की मौत हो सकती है. प्रदेश में न तो बच्चों के लिए स्कूल हैं और न ही मरीजों के लिए अच्छे अस्पताल. सड़कें भी हैं तो वो भी बदहाल. 

आप संयोजक ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्ट ही ईमानदार पार्टी है. हमारा मकसद विकास है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलावाना है. जो उनका हक है वह उन तक पहुंचाना है. 

arvind kejriwal Goa
Advertisment