New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/15/women-police-burned-92.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
गोवा के पणजी के टोरदा गांव के पास बुधवार शाम को दो अज्ञात हमलारों ने एक व्यक्ति जिंदा जलाने की कोशिश की. पुलिस ने यह जानकारी दी घटना पोरवोरिम पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित का गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसी) में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "इस तरह का जघन्य अपराध असहनीय है और इससे सख्ती से निपटा जाएगा. मैं जीएमसी में इलाज करवा रहे पीड़ित के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
Source : Bhasha